कोटा के व्यापार एवं उद्योग जगत ने स्वायत्त शासन मंत्री का जताया आभार
कोटा। रानपुर औद्योगिक क्षेत्र में थाना खुलने से अब असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसेगा। इस औद्योगिक क्षेत्र में थाने की स्थापना की 15 वर्ष पुरानी मांग पूरी होने पर कोटा व्यापार महासंघ एवं दी एसएसआई एसोसिएशन ने स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल एवं पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया है ।
एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंदराम मित्तल, पूर्व अध्यक्ष एवं कोटा व्यापार महासघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी, अध्यक्ष राजकुमार जैन और कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन ने कहा कि रानपुर औद्योगिक क्षेत्र अब वृहद रूप ले चुका है।
यहां पर सैकड़ों फैक्ट्रियां, शिक्षण संस्थान, वृहद एवं लघु उद्योग, वाटर पार्क, कोचिंग, होटल, मैरिज गार्डन और गोदाम आदि स्थापित हो चुके हैं। करीब 20 हजार लोग इस क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आए दिन इस क्षेत्र में असामाजिक तत्वों द्वारा चोरियां, लूटपाट जैसी अवांछनीय घटनाएं होती रहती हैं। इस क्षेत्र में थाने की स्थापना होने से यहां के लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से नई सौगात मिली है।