इंटरनेशनल मैथ्स ओलम्पियाड में एलन के छात्र मोहित को गोल्ड मैडल

0
526

कोटा। ALLEN IMO Final: इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के साथ-साथ एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स इंटरनेशनल लेवल पर होने वाले ओलम्पियाड में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।

हाल ही में इंटरनेशनल मैथ्स ओलम्पियाड 2022 का परिणाम जारी किया गया। परिणामों में एलन के छात्र मोहित हुलसे ने गोल्ड मैडल प्राप्त किया है।

मोहित ने यूके की टीम का प्रतिनिधित्व किया था। वहीं भारतीय टीम में शामिल एलन के क्लासरूम स्टूडेंट अतुल शतवर्त नादिग व कौस्तुव मिश्रा ने ब्रोंज मैडल प्राप्त किया। इंटरनेशनल मैथ्स ओलम्पियाड सोसायटी द्वारा यह परीक्षा ओस्लो नार्वे में 6 से 16 जुलाई के मध्य हुई।

आईओक्यूएम पार्ट-बी के आधार पर भारतीय टीम की घोषणा की गई, जिसमें देश के 6 स्टूडेंट्स ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया, इसमें दो स्टूडेंट्स एलन से थे।