कोटा। मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बाद देश के तीसरे बड़े चना उत्पादक राज्य राजस्थान ने चने के उत्पादन अनुमान में बढ़ोतरी की है, राजस्थान कृषि विभाग की ओर से जारी 2016-17 के लिए तीसरे अग्रिम अनुमान के मुताबिक इस साल राज्य में चने का उत्पादन पिछले साल के मुकाबले करीब 65 फीसदी अधिक रहने की संभावना है।
कृषि विभाग ने इस साल राज्य में 13.82 लाख टन चने का उत्पादन होने का अनुमान लगाया है, इससे पहले फरवरी में जारी हुए दूसरे अग्रिम अनुमान में 13.77 लाख टन
चने का उत्पादन होने का अनुमान जारी किया गया था। पिछले साल राज्य में सिर्फ 8.40 लाख टन चने का उत्पादन हो पाया था।
हालांकि राज्य में रबी सीजन के दौरान पैदा होने वाले दूसरे दलहन मसूर का इस साल कम उत्पादन होने का अनुमान है, राज्य के कृषि विभाग के मुताबिक इस साल सिर्फ 57,856 टन मसूर पैदा होने का अनुमान है जबकि पिछले साल करीब 64,000 टन मसूर का उत्पादन हुआ था।