मुंबई। शेयर बाजारों में मंगलवार को भारी उछाल के साथ निवेशकों की संपत्ति 5.77 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ गई। वैश्विक बाजारों में तेजी और भारी लिवाली से स्थानीय बाजार में मजबूती आई।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 934.23 अंक यानी 1.81 प्रतिशत चढ़कर 52,532.07 अंक पर बंद हुआ। इसके साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 5,77,006.83 करोड़ रुपये बढ़कर 2,40,63,930.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी में 288.65 अंक की बढ़त देखी गई। निफ्टी मंगलवार को 15,638 के आंकड़े पर बंद हुआ।
गौरतलब है कि आज शेयर बाजार सुबह से ही मजबूती के साथ खुला। बीएसई सेंसेक्स 405.99 अंकों के सुधार के साथ 52003.83 पर खुला था। वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 117.30 अंक चढ़कर 15467.50 पर खुला।
निफ्टी में अपोलो हॉस्पिटल और नेस्ले इंडिया की गिरावट को छोड़ सभी 48 स्टॉक्स में बढ़त रही। सबसे ज्यादा बढ़त वाले स्टॉक्स टाइटन, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स और कोल इंडिया रहे। इनमें 4-6% की बढ़त रही।
सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त
आज निफ्टी के सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त है। इसमें 1% से ज्यादा की बढ़त वाले में ऑटो, IT, मीडिया, मेटल, फार्मा, PSU बैंक और रियल्टी इंडेक्स हैं। वहीं बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, FMCG और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में मामूली बढ़त है। डोमेस्टिक और ग्लोबल मार्केट में बिकवाली में कमी के साथ कमोडिटी की कीमतों में गिरावट से शेयर बाजार में आज रिकवरी देखने को मिली।