क्रिप्टोकरेंसी बाजार में तेजी, बिटकॉइन 20,079 डॉलर पर पहुंची

0
181

नई दिल्ली। Cryptocurrency Price Today: क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में पिछले दो दिनों से तेजी नजर आ रही है। दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) में एक दिन पहले सोमवार को 9.3 फीसद बढ़ोतरी थी।

इन दोनों क्रिप्टोकरेंसी में बढ़ोतरी का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। बिटकॉइन मंगलवार को 20,079 डॉलर पर कारोबार कर रहा था। इसमें पिछले 24 घंटों के दौरान 5.2 फीसद की तेजी दर्ज की गई।

वही दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी ब्लॉकचेन बेस्ड क्रिप्टोकरेंसी एथेरियम (Ethereum) में सोमवार को 12.6 फीसद की तेजी दर्ज की गई थी। एथेरियम में पिछले 24 घंटे के कारोबार के बाद मंगलवार को 6.8 फीसद की बढ़ोतरी रही।

इस दौरान एथेरियम 1,144 डॉलर पर कारोबार कर रहा था। जबकि Dogecoin मंगलवार को 24 घंटे के कारोबारी सेशन के दौरान 6.3 फीसद की तेजी के साथ 0.061830 डॉलर पर काम कर रहा है। बिटकॉइन 20,000 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है।

ग्लोबली क्रिप्टोकरेंसी के मार्केट शेयर आज 1 ट्रिलियन डॉलर से नीचे रहा। इसमें बीते 24 घंटे में 3 फीसद की तेजी दर्ज की गई। ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी बाजार का मार्केट कैप 914 बिलियन डॉलर रहा। ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी बाजार का मार्केट कैप नवंबर 2021 में 2.9 ट्रिलियन डॉलर था, जिसमें इस साल गिरावट जारी रही।

अन्य क्रिप्टोकरेंसी का हाल
वही अगर अन्य क्रिप्टोकरेंसी की बात करें, तो USD Coin, BNB, Solana, XRP, Cardano, Binance USD, Palkadot, Tron में भी बढ़ोतरी का जारी है। जबकि Tether, Dai, XPollar में गिरावट दर्ज की गई है।