स्पीकर बिरला ने किया स्वर्ण पदक विजेता बाॅक्सर ईशा गुर्जर का सम्मान

0
227

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को खेलो इंडिया में स्वर्ण पदक जीतने वाली कोटा की बाॅक्सर ईशा गुर्जर का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि ईशा की सफलता ने पूरे राजस्थान को गौरवान्वित किया है।

स्पीकर बिरला ने कहा कि यह सफलता ईशा के कई वर्षों की तपस्या का परिणाम है। अन्य खिलाड़ियों को भी उनकी सफलता से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने सभी खिलाड़ियों का आव्हान किया कि वे व्यक्तिगत सफलता के साथ साथी खिलाड़ियों की सफलता के लिए प्रयास करें।

उन्होंने कहा कि खेलों की दुनिया में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। अनेक स्वर्णिम उपलब्धियां हाल के दिनों में भारतीय खिलाड़ियों ने हासिल की हैं। इसका कारण है कि अब ग्रामीण स्तर तक खेलों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

कार्यक्रम को समाजसेवी रमेश गोचर राजा, भाजपा नेता बीएल गोचर, जिला खेल अधिकारी अब्दुल अजीज पठान, फुटबाॅल प्रशिक्षक मधु चैहान, हाॅकी कोच हर्षवर्धन सिंह चूड़ावत, एथलेटिक्स कोच तरूण शर्मा, बाॅक्सिंग कोच अशोक गौतम व सोनू गौतम, ताइक्वांडो कोच कमलेश बैरवा सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे।