नई दिल्ली। नोकिया के नए फोन Nokia G11 Plus स्मार्टफोन के फीचर्स लीक हो गए हैं। Nokia कम्पनी G Series के इस नए स्मार्टफोन लांच करने की तैयारी में है। जानिए इस फोन के कुछ फीचर्स
संभावित फीचर्स: नोकिया इस स्मार्टफोन में 1.61 GHz का ओक्टा कोर UniSoC प्रोसेसर लगा सकती है। यह एक एंट्री लेवल प्रोसेसर है जिससे पता चलता है कि यह फोन भी एंट्री लेवल हो सकता है। इसके साथ ही फोन में Mali G57 GPU भी हो सकता है। मेमोरी की बाते करें तो इस फोन में 4 जीबी रैम भी दी जा सकती है। फोन में Android 12 हो सकता है। इसके साथ ही की 20 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी मिल सकता है।
नोकिया ने कुछ समय पहले Nokia G11 पेश लिया था, यह उसी फोन का अगला वर्जन हो सकता है। इसलिए हम आपको नोकिया g11 के फीचर्स बताने जा रहे हैं जिनसे आप को ये अंदाज़ा हो सकें कि G11 प्लस कैसा स्मार्टफोन हो सकता है।
Nokia G11 के फीचर्स: Nokia के G11 फोन में 6.5 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन मिलती है। इसमें रेजोल्यूशन 720 x 1600 का मिलता है। फोन में 20:9 का आस्पेक्ट रेश्यो उपलब्ध है। साथ ही फोन में 90 Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है।
वहीँ कैमरे की बाते करें तो फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 13 MP का मेन कैमरा होने के साथ 2 MP के 2-2 कैमरे दिए हुए हैं। इसके अलावा फोन में 5050 mAh की बैटरी लगी हुई है। फोन में 3 GB की रैम मिलती है।