राजस्थान बोर्ड की 8वीं कक्षा का रिजल्ट 95.59% और 5वीं का 93.83% रहा

0
314

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने आज कक्षा 5 और कक्षा 8 का रिजल्ट (RBSE Board Result 2022) जारी कर दिया है। रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर दोनों कक्षाओं के छात्रों के लिए अपलोड कर दिया गया है। बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। परिणाम मंत्री बीडी कल्ला ने बाड़ेबंदी से जारी किया। इसके लिए बीकानेर पंजीयक कार्यालय से एक टीम उदयपुर पहुंची थी।

रिजल्ट पहले 11 बजे जारी होना था। इसे पहले बदलकर 11.30 किया गया। बाद में रिजल्ट जारी करने का समय 1:00 बजे बताया गया। करीब 1.25 बजे रिजल्ट जारी किया गया है। आठवीं का 95.59% और पांचवीं का 93.83% रिजल्ट रहा है। आठवीं में कुल 12.63 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे थे, जिसमें 94.97% छात्र और 96.30% छात्राएं पास हुईं। 5वीं में 7.6 लाख छात्र और 6.8 लाख छात्राएं परीक्षा में बैठी थी। इसमें कुल 14.53 लाख बच्चे परीक्षा बैठे थे। 93.62% छात्र पास हुए हैं, जबकि 94.06% छात्राएं पास हुईं।

रिजल्ट विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://rajshaladarpan.nic.in/Class5th_8thExam/Home/Result.aspx पर उपलब्ध है। जहां से स्टूडेंट्स अपना नाम और रोल नंबर फीड करके प्राप्त कर सकते हैं। पांचवीं क्लास में जहां सभी स्टूडेंट्स पास हुए, वहीं आठवीं क्लास में इस बार कम मार्क्स लाने वाले स्टूडेंट्स फेल भी हुए हैं। राज्यभर में पांचवीं क्लास के 14.53 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया, जबकि आठवीं बोर्ड में 12.63 लाख स्टूडेंट्स ने।

बोर्ड की परीक्षा अप्रैल और मई महीने में संपन्न हुई थी। बोर्ड की 5वीं की परीक्षाएं 27 अप्रैल से 17 मई तक आयोजित की गईं वहीं 8वीं की परीक्षाएं 17 अप्रैल से 17 मई तक कराई गईं थी।

SMS से ऐसे देखें रिजल्ट
बोर्ड ने छात्रों की सहूलियत के लिए वेबसाइट की लिस्ट जारी की है जिसकी मदद से रिजल्ट देखा जा सकता है। इसके अलावा छात्रों को वेबसाइट पर रिजल्ट देखने में अगर कोई समस्या आती है तो वे एसएमएस के जरिए भी ऑफलाइन तरीके से स्कोरकार्ड देख पाएंगे। नीचे एसएमएस पर स्टेप बाय स्टेप रिजल्ट चेक करने का तरीका दिया गया है।

  • रिजल्ट के लिए छात्र सबसे पहले मोबाइल पर RESULTRAJ8/RAJ5roll number मैसेज टाइप करें।
  • अब इस टाइप किए हुए मैसेज को 56263 पर भेज दें।
  • थोड़ी देर में आपका रिजल्ट एसएमएस के जरिए आपके फोन के स्क्रीन पर दिखाई देगा।