कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला गुरुवार से दो दिन के संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। बिरला बुधवार को एक दिवसीय यात्रा पर जयपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
लोक सभा सचिवालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पीकर बिरला सुबह 8.40 बजे हवाई मार्ग से नई दिल्ली से रवाना होकर सुबह 9.25 बजे जयपुर पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से वे सीधे राज भवन जाएंगे, जहां कुछ देर विश्राम करने के बाद दोपहर 12.30 बजे वे राम बाग होटल में आयोजित युवा उद्यमियों के साथ संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे।
इसके बाद शाम 4 बजे वे सी स्कीम स्थित महावीर स्कूल आडिटोरिया में चिकित्साकर्मियों और कोरोना वाॅरियर्स के सम्मान समारोह में शामिल होंगे। शाम 6 बजे बनीपार्क में माहेश्वरी समाज के बहुउद्देशीय शैक्षणिक संस्थान का उद्घाटन करेंगे।
रात 8.30 बजे वे होटल क्लार्क में जयपुर डाॅक्टर वेलफेयर अथोरिटी की ओर से आयोजित पुरस्कार समारोह में शिरकत करेंगे। वे देर रात हिसार-कोटा एक्सप्रेस से संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय प्रवास के लिए कोटा रवाना हो जाएंगे।
स्पीकर बिरला गुरुवार तड़के 5:15 बजे हिसार-कोटा एक्सप्रेस से कोटा पहुंचेंगे। वे सुबह 10 बजे से कैम्प कार्यालय में आमजन से मिलेंगे।अगले दिन शुक्रवार को स्पीकर बिरला बूंदी जिले में इंदरगढ़ और नैनवा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे।
सुबह 11:00 बजे वे इंदरगढ़ में बिजासन माता मंदिर परिसर स्थित महारानी जी की धर्मशाला में प्रबुद्ध जनों से भेंट करेंगे। दोपहर 3:00 बजे वे करीरी गांव में देवनारायण मंदिर के दर्शन करेंगे। स्पीकर बिरला उसी रात मेवाड़ एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।