अमेरिकी शेयर मार्केट में सुनामी से लाल निशान पर खुला बाजार

0
270

मुंबई। अमेरिकी शेयर बाजारों में आई सुनामी का असर घरेलू शेयर बाजार पर दिख रहा है। शेयर बाजार आज भारी गिरावट के साथ खुले। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स खुलते ही लाल हो गया। सेंसेक्स बुधवार के बंद स्तर से 1138.23 अंकों का गोता लगाकर 53,070.30 के स्तर पर खुला तो वहीं निफ्टी ने भी वॉल स्ट्रीट की तबाही की आंच में झुलस कर दिन की शुरुआत लाल निशान से की। प्रीओपनिंग में ही सेंसेक्स 1168.88 अंक यानी 2.16% टूट कर 53,039.65 के स्तर पर आ गया ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 269 अंक या 1.66 फीसदी की गिरावट के साथ एक बार फिर 16000 के नीचे पहुंचकर 15,971 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। फिलहाल, सेंसेक्स 1056.61 अंक की गिरावट के साथ 53,151.92 और निफ्टी 308.30 अंक फिसल कर 15,932 पर कारोबार कर रहा है।

निवेशकों को हुआ भारी नुकसान
बाजार खुलने के साथ ही लगभग 370 शेयरों में तेजी आई है, 1629 शेयरों में गिरावट आई है और 73 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। शुरुआती कारोबार में ही आई इस बड़ी गिरावट के कारण निवेशकों को एक झटके में ही करोड़ों का चूना लग गया। एक ओर जहां बुधवार को बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,55,77,445.81 करोड़ रुपये था, वो आज बाजार खुलने के साथ आई गिरावट के बाद कम होकर 2,50,96,555.12 करोड़ रुपये रह गया। यानी इसमें लगभग 4.80 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

कल लाल निशान पर हुआ था बंद
इससे पहले बीते कारोबारी सत्र बुधवार को शेयर बाजार के दोनों सूचकांक बढ़त के साथ खुले लेकिन दिनभर के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद अंत में गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए। बीएसई का सेंसेक्स 110 अंक टूटकर 54,208 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी सूचकांक 19 अंक फिसलकर 16,240 के स्तर पर बंद हुआ था।