Huawei P50 Pocket फोल्डेबल फोन 8GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च

0
191

नई दिल्ली। हुवावे (Huawei) कंपनी ने अपने पॉप्युलर फोल्डेबल स्मार्टफोन Huawei P50 Pocket के नए वेरिएंट को सोमवार को लॉन्च कर दिया है। फोन का यह नया वेरियंट 8जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। कंपनी ने इस फोन को पिछले साल दिसंबर में चीन में लॉन्च किया था।

नए वेरियंट के लॉन्च होने से पहले यह फोन केवल 8जीबी रैम+256जीबी इंटरनल स्टोरेज और 12जीबी रैम+512जीबी इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता था। फोन के नए वेरियंट की कीमत 9,988 युआन (करीब 1,14,000 रुपये) है। कंपनी का यह फोन ऑब्सीडियन ब्लैक और क्रिस्टल वाइट कलर ऑप्शन में आता है।

फीचर और स्पेसिफिकेशन:फोन में 2790×1188 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.9 इंच का पंच-होल डिजाइन वाला फोल्डेबल OLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में मिलने वाला यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और और 21:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। कंपनी का यह फोन 12जीबी तक की LPDDR5 रैम और 512जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर की बात करें तो हुवावे का यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 4G पर काम करता है।

फोन में फोटोग्राफी के लिए तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। इनमें 40 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 32 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-स्पेक्ट्रम कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 10.7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है।

4000mAh की बैटरी: हुवावे का यह फोन 4000mAh की बैटरी से लैस है। यह बैटरी 40 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन कंपनी के अपने Harmony OS2 पर काम करता है। कंपनी ने इस फोन के नए वेरिएंट को चीन में लॉन्च किया है। इसके बाकी वेरिएंट यूरोप में भी उपलब्ध हैं। बाकी देशों में इसे कब लॉन्च किया जाएगा इस बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता।