अगले हफ्ते इन तीन कंपनियों के खुल रहे आईपीओ, फिर मिलेगा कमाई का मौका

0
168

नई दिल्ली। IPO next week: निवेशकों के लिए अगले हफ्ते निवेश का मौका आने वाला है। 17 मई को देश के सबसे बड़े आईपीओ लाने वाली कंपनी एलआईसी (LIC) के शेयरों की लिस्टिंग होनी है। साथ ही अगले हफ्ते एक के बाद एक तीन आईपीओ खुलेंगे और निवेशकों के पास तिहरी कमाई का मौका होगा।

फर्टिलाइजर कंपनी पारादीप फॉस्फेट्स (Paradeep Phosphates) का आईपीओ 17 मई को खुलेगा। उसके अगले दिन यानी 18 मई को महंगी घड़ियां बनाने वाली कंपनी एथोस (Ethos) का आईपीओ शेयर बाजार में दस्तक देगा। देश की सबसे बड़ी लाइसेंस्ड सर्टिफाइंग अथॉरिटी ईमुद्रा (eMudhra) का आईपीओ 20 मई को खुलेगा। इन तीनों का कुल आकार 2387 करोड़ रुपये का है।

पारादीप फॉस्फेट्स आईपीओ: पारादीप फॉस्फेट्स लिमिटेड (Paradeep Phosphates Ltd) का 1501 करोड़ रुपये का आईपीओ 17 मई को खुलेगा। इसके लिए प्राइस बैंड (Paradeep Phosphates Price Band) 39 से 42 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ के जरिए सरकार कंपनी में अपनी पूरी 19.55 फीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रही है। यह आईपीओ 19 मई को बंद होगा। आईपीओ के तहत 1,004 करोड़ रुपये के नए शेयर जाारी किए जाएंगे और प्रमोटर और अन्य शेयरधारक 11.85 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश लाएंगे। कंपनी पहले ही एंकर निवेशकों से 450 करोड़ रुपये जुटा चुकी है।

एथोस आईपीओ: लग्जरी घड़ी विक्रेता कंपनी एथोस का आईपीओ 18 मई को खुलेगा। कुल 472 करोड़ रुपये के इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड 836-878 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ 20 मई को बंद होगा। आईपीओ के तहत 375 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम और 1,108,037 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। प्राइस बैंड के ऊपरी छोर पर इस इश्यू से 472.3 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। एथोस इससे मिली राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, कार्यशील पूंजी संबंधी जरूरतों, नए स्टोर खोलने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।