स्पिक मैके के संस्थापक डॉ. किरण सेठ साइकिल से भारत भ्रमण पर, आज कोटा में

0
441

कोटा। देश की विरासत और संस्कृति के संरक्षण और प्रसार के लिए संकल्पित व समर्पित पद्मश्री डॉ.किरण सेठ शनिवार को चार दिवसीय यात्रा के लिए कोटा पहुंचेंगे। पर्यावरण से मानव के रिश्ते को प्रगाढ़ करने के लिए स्पिक मैके के संस्थापक 73 वर्षीय डॉ.किरण सेठ इन दिनों साइकिल से भारत भ्रमण पर हैं।

गत 11 मार्च को दिल्ली में महात्मा गांधी के समाधी स्थल राजघाट से डॉ. सेठ ने अपनी यात्रा की शुरू की और दिल्ली से अलवर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, अहमदाबाद, बड़ौदा, दाहोद, गोधरा, पेटलावद, बदनावर, बड़नगर, उज्जैन से झालावाड़ के बाद अब कोटा पहुंचेंगे। कोटा से आगे डॉ. सेठ अपनी करीब 1000 किलोमीटर की यात्रा पूर्ण करते हुए कोटा से विभिन्न मार्गों से होते हुए समापन दिल्ली में ही करेंगे।

स्पिक मैके कोटा चैप्टर के अध्यक्ष अशोक जैन ने बताया कि डॉ.सेठ के कोटा पहुंचने पर सुबह 7.45 बजे कॉमर्स कॉलेज के बाहर स्वागत किया जाएगा। इस दौरान साइक्लोट्रोट्स टीम के सदस्य भी साथ रहेंगे। डॉ. सेठ 14 से 17 मई तक कोटा प्रवास पर रहेंगे और विभिन्न गतिविधियों में शामिल होंगे। शहर में कई संसथाओं के साथ व्याख्यान होंगे। स्पिक मैके के कार्यकर्ताओं से बातचीत तथा पं.विश्वमोहन भट्ट का वीणा वादन भी होगा।