अडानी की बढ़ी कमाई, मस्क समेत 14 को 68 अरब डॉलर का झटका

0
331

नई दिल्ली। फेड द्वारा नीतिगत ब्‍याज दरों में बड़ी बढ़ोतरी करना अमेरिकी शेयर बाजारों को रास नहीं आया। गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार का प्रमुख संवेदी सूचकांक डाऊजोंस 3.12 फीसद यानी 1063 अंक टूट गया। नैस्डैक भी 4.99 फीसद का गोता लगाया और एसएंडपी 153 अंक यानी 3.56 फीसद लुढ़कक कर बंद हुआ। Amazon का शेयर 7.56%, फेसबुक को शेयर 6.77%, टेस्ला का शेयर 8.33% टूटकर बंद हुए।

इसका असर ये हुआ कि दुनिया के सबसे बड़े अरबपति एलन मस्क को एक ही दिन में 18.5 अरब डॉलर का झटका लगा। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक उनकी संपत्ति घटकर 249 अरब डॉलर रह गई है। वहीं, अमेजन के शेयरों में गिरावट की वजह से जेफ बेजोस की संपत्ति में 9.7 अरब डॉलर की सेंध लगी है। अरबपतियों की लिस्ट में 12वें पायदान पर काबिज फेसबुक के सीईओ मार्क जुकर्बग की संपत्ति में भी 5.30 अरब डॉलर की एक दिन में कमी हुई है। अब उनके पास केवल 76.6 अरब डॉलर का कुल नेटवर्थ है।

दुनिया के टॉप 15 अरबपतियों की बात करें तो इसमें केवल गौतम अडानी ही एक ऐसे शख्स हैं, जिनकी संपत्ति 1.90 अरब डॉलर बढ़ी है। इनमें से 14 अरबपतियों की संपत्ति एक ही दिन में करीब 68 अरब डॉलर घट गई। अब इस साल अब तक कमाई में नंबर एक पोजीशन पर गौतम अडानी हैं। उनकी संपत्ति इस साल अब तक 43.4 अरब डॉलर बढ़ी है।

बता दें अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने बुधवार देर रात ब्‍याज दरों में 0.50 फीसदी की वृद्धि की, जो पिछले 22 साल में सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। दरअसल, अमेरिका में खुदरा महंगाई दर 40 साल के उच्‍चतम स्‍तर पर है और केंद्रीय बैंक पर ब्‍याज दरें बढ़ाने का दबाव भी काफी था। फेड रिजर्व के मुखिया जेरोम पॉवेल ने कहा, हमारा लक्ष्‍य बड़ी संख्‍या में रोजगार सृजन के साथ महंगाई दर को 2 फीसद से नीचे बनाए रखना है। इसके लिए ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी करना जरूरी हो गया था।