रिजर्व बैंक के रेपो दर बढ़ाने के फैसले से सेंसेक्स 1306 अंक टूटकर 55669 पर बंद

0
333

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के रेपो दर में वृद्धि की घोषणा से शेयर बाजार में बुधवार को मेंभारी गिरावट दर्ज की गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 1306 अंक यानी 2.29 फीसदी गिरकर 55,669 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक पर भी आरबीआई के फैसले का बुरा असर हुआ और यह 391 अंक या 2.29 फीसदी फिसलकर 16,678 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार बंद होने पर लगभग 825 शेयरों में तेजी आई है, 2454 शेयरों में गिरावट आई है और 98 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

टॉप गैनर्स: अपोलो हॉस्पिटल्स, अदानी पोर्ट्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व निफ्टी के शीर्ष गिरावट वाले शेयरों में शामिल थी, जबकि ओएनजीसी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, एनटीपीसी और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर लाभ में रहे।

टॉप लूजर्स: ऑटो, बैंक, एफएमसीजी, पावर, मेटल, रियल्टी, हेल्थकेयर, कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1 से 3 फीसदी की गिरावट के साथ सभी सेक्टोरियल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.63 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 2.11 फीसदी टूटा।

इससे पहले शेयर बाजार बीते दिनों की सुस्ती से उबरते हुए हरे निशान पर खुला था। बीएसई का सेंसेक्स सूचकांक 64 अंक या 0.11 फीसदी उछलकर 57039.68 के स्तर पर खुला था, जबकि एनएसई के निफ्टी सूचकांक ने 24 अंक या 0.14 फीसदी तेजी के साथ 17,093 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी।