दिल्ली बाजार/ विदेशी बाजारों में गिरावट से घरेलू खाद्य तेलों में नरमी

0
364

नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में गिरावट के रुख के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को सरसों, सोयाबीन तेल-तिलहन, सीपीओ, पामोलीन और बिनौला तेल कीमतों में गिरावट आई जबकि बाकी तेल-तिलहनों के भाव अपरिवर्तित रहे। जानकार सूत्रों ने बताया कि मलेशिया एक्सचेंज चार मई तक बंद है और यह कारोबार के लिए पांच मई को खुलेगा जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में 3.5 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।

सूत्रों ने कहा कि बाजार में खाद्य तेलों की मांग कमजोर है जिससे कारोबार में मंदी का रुख रहा। सरसों की आवक पिछले हफ्ते के लगभग सात लाख बोरी से घटकर सोमवार को 5.5 लाख बोरी रह गई। लेकिन कमजोर मांग की वजह से सरसों तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट देखने को मिली। पामोलीन और सोयाबीन के मुकाबले सस्ता होने के कारण उसकी कमी को पूरा करने के लिए सरसों तेल का रिफाइंड प्रचुर मात्रा में बनाया जा रहे है। सोमवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 7,790-7,840 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली – 7,160 – 7,295 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 16,550 रुपये प्रति क्विंटल।मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,735 – 2,925 रुपये प्रति टिन।सरसों तेल दादरी- 15,700 रुपये प्रति क्विंटल।सरसों पक्की घानी- 2,465-2,545 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,505-2,615 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल।सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 17,550 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 17,050 रुपये प्रति क्विंटल।सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 15,900 रुपये प्रति क्विंटल। सीपीओ एक्स-कांडला- 15,600 रुपये प्रति क्विंटल। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 16,300 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 17,200 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन एक्स- कांडला- 15,900 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल। सोयाबीन दाना – 7,100-7,200 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन लूज 6,800- 6,900 रुपये प्रति क्विंटल। मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये प्रति क्विंटल।