सेंसेक्स 460 अंक टूटकर 57,061 पर बंद, निफ्टी 17200 के नीचे बंद

0
461

मुंम्बई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 460 अंक या 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ 57,061 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 142 अंक या 0.83 फीसदी फिसलकर 17,102 के स्तर पर बंद हुआ।

इससे पहले बीएसई का सेंसेक्स 218 अंक या 0.38 फीसदी की उछाल लेते हुए 57,739 अंक के स्तर पर खुला था, जबकि एनएसई के निफ्टी सूचकांक ने 60 अंक या 0.35 फीसदी की तेजी के साथ 17,305 अंक के स्तर पर शुरुआत की थी। बाजार खुलने के साथ लगभग 1436 शेयरों में तेजी, 463 शेयरों में गिरावट आई थी, जबकि और 82 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।

मिडकैप और स्मॉल कैप में भी बढ़त
BSE का मिडकैप और स्मॉल कैप 100 अंक से ज्यादा की बढ़त है। मिड कैप में वरूण विबरेज, क्रिसिल, नौकरी, बजाज होल्डिंग और अशोक लेलैंड में तेजी है, जबकि मोतीलाल ओसवाल, जील, लोढ़ा, माइंड ट्री और वोल्टास में गिरावट है। स्मॉल कैप में वारोक, चेन्नई पेट्रोलियम, श्री राम सिटी, KBC ग्लोबल, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप और गोकुल एग्रो में तेजी है। वही फ्री टेल, नावकार कॉर्पोरेशन, माणकसिया, शॉपर स्टॉप और कैमलिन फाइन में गिरावट है।

फार्मा सेक्टर में सबसे ज्यादा बढ़त
निफ्टी के सभी 11 इंडेक्स में बढ़त है। फार्मा में सबसे ज्यादा 1% की बढ़त है। इसके बाद IT, बैंक और FMCG सेक्टर, मेटल, प्राइवेट बैंक, PSU बैंक, ऑटो, मीडिया और फाइनेंशियल सर्विस में बढ़त है।