Poco F4 GT स्मार्टफोन पावरफुल प्रोसेसर और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च

0
208

नई दिल्ली। Poco F4 GT स्मार्टफोन को ग्राहकों के लिए बुधवार को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने अपने इस लेटेस्ट हैंडसेट को हार्डकोर गेमिंग फ्लैगशिप नाम से प्रमोट कर रही है जो लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी 3.0, तगड़े Snapdragon 8 Gen 1 SoC समेत अन्य दमदार फीचर्स से शानदार परफॉर्मेंस देगा।

Poco F4 GT स्पेसिफिकेशन: फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच की फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का इस्तेमाल हुआ है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 1 प्रोसेसर के साथ लिक्विड कूल टेक्नोलॉजी 3.0।

तीन रियर कैमरे: फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 64MP Sony IMX686 प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल Sony IMX596 कैमरा सेंसर दिया गया है।

4700 एमएएच की बैटरी : 120 वॉट वायर्ड चार्ज सपोर्ट के साथ 4700 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिे गई है, कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 17 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत फुल चार्ज हो जाता है।

Poco F4 GT कीमत: इस पोको मोबाइल फोन के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 599 यूरो (लगभग 49,000 रुपये) है लेकिन शुरुआत में ये फोन अर्ली बर्ड प्राइस 499 यूरो (लगभग 40,800 रुपये) में मिलेगा। वहीं, 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज ऑफर करने वाले वेरिएंट को 699 यूरो (लगभग 57,100 रुपये) में खरीदा जा सकेगा। लेकिन इस मॉडल का अर्ली बर्ड प्राइस 599 यूरो (लगभग 49,000 रुपये) है।