निसान भारत में जल्द ही सस्ती इलेक्ट्रिक कार माइक्रा करेगी लॉन्च

0
133

नई दिल्ली। Nissan Micra Electric Car Launch India: जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी निसान भारत में अपनी लाइनअप का विस्तार करते हुए बजट इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी में है। फिलहाल निसान की प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी निसान लीफ की टेस्टिंग जारी है, लेकिन जिस तरह से सस्ती इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड है, उसे देखते हुए कंपनी अगले कुछ वर्षों में सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर सकती है। बीते दिनों निसान ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठाया है, जो कि कंपनी की सस्ती हैचबैक निसान माइक्रा पर बेस्ड है और इसे नई CMF-BEV प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किए जाने की खबर आ रही है।

दरअसल, निसान ने रेनॉल्ट और मित्सुबिशी से पार्टनरशिप की है और ये कंपनियां अगले 5 साल में ईवी सेगमेंट से जुड़ीं योजनाओं और क्रियान्वयन अरबों रुपये खर्च करने वाली है। अब बात करें भारत के लिए निसान की सस्ती इलेक्ट्रिक कार की तो मीडिया रिपोर्ट्स में बात सामने आई है कि निसान आगामी 2024 में नए ईवी प्लैटफॉर्म CMF-BEV पर बेस्ड इलेक्ट्रिक कार को दुनिया के सामने पेश करेगी। इस प्लैटफॉर्म पर हर साल 2.5 लाख कारें बनेंगी। इसपर बेस्ड इलेक्ट्रिक कारें 400km तक की बैटरी रेंज दे सकेगी।

अपकमिंग निसान माइक्रा इलेक्ट्रिक के बारे में बात करें तो यह कार देखने में काफी शानदार होगी। इसमें कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी और अडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम देखने को मिलेंगे। माना जा रहा है कि आने वाले वर्षों में निसान लीफ के साथ ही मैग्नाइट इलेक्ट्रिक जैसी एसयूवी भी भारत में दिख सकती हैं, लेकिन इस बारे में कंपनी ने किसी तरह का ऑफिशियल बयान नहीं दिया है। हालांकि, जिस तरह से इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में बीते 2-3 वर्षों के दौरान तेजी आई है, उसे देखते हुए कई कंपनियां आने वाले कुछेक वर्षों में अलग-अलग प्राइस रेंज में इलेक्ट्रिक कारें लाने वाली हैं।