214 अंक चढ़कर 31,497 पर बंद हुआ बाजार

0
909

नई दिल्ली। सेंसेक्स मंगलवार को 214 अंक चढ़कर 31,497 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 71 अंक चढ़कर 9,859 पर बंद हुआ। छुट्टी के बाद आज खुले बाजार में शुरुआत में तेजी देखने को मिली।

ऑइल, गैस, मेटल, एफएमसीजी के शेयर्स में खरीदारी का माहौल रहा, वहीं पावर, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, मीडिया, कैपिटल गु्ड्स आदि को शेयर्स में बिकवाली देखने को मिली।

आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी हुई। इससे पहले मंगलवार को खुले घरेलू बाजारों ने दमदार शुरुआत की। एक समय सेंसेक्स और निफ्टी में 0.75 फीसदी तक की मजबूती नजर आ रही थी।

निफ्टी 9,870 अंकों के पार निकलने में कामयाब रहा, जबकि सेंसेक्स में 250 अंकों का उछाल दिखा है। सेंसेक्स 255 अंक चढ़ 31,538 पर और निफ्टी 70 अंक की मजबूती के साथ 9,858 पर कारोबार कर रहा है।