हीरो डेस्टिनी 125 XTEC स्कूटर भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

0
450

नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने आज नई डेस्टिनी 125 XTEC को लॉन्च कर दिया है। ये नया स्कूटर नए एलईडी हेडलैंप, रेट्रो डिजाइन और क्रोम एलिमेंट के साथ आता है। हीरो डेस्टिनी 125 ‘एक्सटीईसी’ को एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ नए नेक्सस ब्लू कलर में पेश किया है। इस स्कूटर में i3S टेक्नोलॉजी, (आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम), फ्रंट यूएसबी चार्जर, कॉल और एसएमएस अलर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजी एनालॉग स्पीडोमीटर, साइड-स्टैंड इंजन कट ऑफ और सीट बैकरेस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।

कीमत:हीरो डेस्टिनी 125 देशभर में हीरो मोटोकॉर्प डीलरशिप पर एसटीडी वेरिएंट के साथ 69,900 रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगी और डेस्टिनी 125 एक्सटीईसी की कीमत 79,990 (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

इंजन, फीचर्स: नई Destini 125 XTEC में मिरर पर प्रीमियम क्रोम एलिमेंट्स, मफलर प्रोटेक्टर और हैंडलबार, XTEC बैजिंग, डुअल टोन सीट और कलर इनर पैनल दिया गया हैं। इस स्कूटर में फ्रंट यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है। Destini 125 XTEC में 125cc BS-VI इंजन है जो 9 bhp @ 7000 RPM का पावर आउटपुट और 10.4NM @ 5500 का टॉर्क पैदा करता है।