मुंबई। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 740 अंक उछल कर 58,683 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 146 अंक की बढ़त के साथ 17,472 पर बंद हुआ।
इससे पहले बीएसई का सेंसेक्स 343 अंक की तेजी लेते हुए 58,286 के स्तर पर खुला था, जबकि एनएसई के निफ्टी सूचकांक ने 90 अंकों की उछाल के साथ 15,400 के पार कारोबार की शुरुआत की थी। निफ्टी 17,415 के स्तर पर खुला। बाजार की शुरुआत में 1591 शेयर बढ़त में खुले, वहीं 417 में गिरावट देखने को मिली थी। दिन बढ़ने के साथ दोनों सूचकांकों में तेजी बढ़ती गई और अंत में तेज बढ़त के साथ बाजार बंद हुआ।
इसने पूरे कारोबारी दिन में 58,727 का ऊपरी और 58,176 का निचला स्तर बनाया। सेंसेक्स में ऑटो और बैंकिंग सेक्टर के शेयर टॉप पर हैं। इसमें मारुति, बजाज फाइनेंस और नेस्ले इंडिया में 1% से ज्यादा की बढ़त है। वहीं टाटा स्टील, डॉ रेड्डी, टेक महिंद्रा, सन फॉर्मा और ITC गिरावट में हैं।