नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों (Indian Oil Companies) ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में भारी इजाफा कर दिया। आज यानी मंगलवार को पेट्रोल की कीमतों (Petrol Price) में जहां 80 पैसे प्रति लीटर की तगड़ी बढ़ोतरी हुई वहीं डीजल (Diesel Price) भी 78 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। राजस्थान में पेट्रोल 88 और डीजल 83 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है।
दिल्ली के पेट्रोल पंप पर मंगलवार को पेट्रोल की कीमत जहां 96.21 रुपये प्रति लीटर पर पहंच गई, वहीं डीजल भी 87.47 रुपये पर चला गया। श्री गंगानगर में पेट्रोल 88 पैसे बढ़कर 112.91 रुपये और डीजल 83 पैसे महंगा होकर 96.03 रुपये प्रति लीटर हो गया। कोटा में पेट्रोल 88 पैसे बढ़कर 107.39 रुपये और डीजल 83 पैसे तेज होकर 91.03 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचा।
सितंबर 2021 में 8.15 रुपये महंगा हुआ था पेट्रोल
पिछले साल नवंबर से पेट्रोल के दाम स्थिर हैं। हालांकि पश्चिम बंगाल समेत कुछ राज्यों के चुना व के बाद पिछले साल सितंबर के अंतिम दिनों से जो पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुईं, वह दिवाली से पहले तक जारी रही। इतने दिना में ही पेट्रोल 8.15 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया। हालांकि इस बीच केंद्र सरकार ने केंद्रीय उत्पाद शुल्क में कुछ कटौती की थी। हालांकि बीते साल सात नवंबर से इसके दाम स्थिर हैं।
सितंबर 2021 में 9.45 रुपये महंगा हुआ था डीजल
पिछले साल सितंबर के बाद पेट्रोल के मुकाबले डीजल का बाजार (Diesel Market) ज्यादा तेज हुआ था। कारोबारी लिहाज से देखें तो पेट्रोल के मुकाबले डीजल बनाना (Manufacturing of Diesel) महंगा पड़ता है। लेकिन भारत के खुले बाजार (Retail Market) में पेट्रोल महंगा बिकता है और डीजल सस्ता बिकता है। बीते साल 24 सितंबर से यहां जो डीजल में आग लगनी शुरू हुई थी वह उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद रुकी थी। 24 सितंबर 22 से दिवाली तक डीजल करीब 9.45 रुपये महंगा हो गया था।
पेट्रोल और डीजल के दाम
शहर का नाम | पेट्रोल रुपये/लीटर | डीजल रुपये/लीटर |
दिल्ली | 96.21 | 87.47 |
मुंबई | 110.82 | 95.00 |
चेन्नै | 102.16 | 92.19 |
कोलकाता | 105.51 | 90.62 |
भोपाल | 108.11 | 91.70 |
श्री गंगानगर | 112.91 | 96.03 |
कोटा | 107.39 | 91.03 |