Vivo स्मार्टफोन 381 रुपये में हो सकता है आपका, जानिए कैसे

0
168

नई दिल्ली। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर वीवो कार्निवल सेल शुरू हो गई है। यह सेल 20 मार्च से 24 मार्च 2022 तक चलने वाली है। इस दौरान HDFC बैंक कार्ड धारकों को 3500 रुपये तक की छूट दी जा रही है। यहां हम आपके लिए सस्ते में मिल रहे वीवो फोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं।

Vivo Y15s कीमत 10,990 रुपये
इस स्मार्टफोन को आप 381 रुपये महीना की EMI पर खरीद सकते हैं। इसमें 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ 6.51 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है। फोन में 13MP + 2MP का रियर कैमरा, 8MP का फ्रंट कैमरा, और 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Vivo T1 5G कीमत 15,990 रुपये
इस फोन पर 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इसे आप 2,665 रुपये महीना की EMI पर ले सकते हैं। इसमें 6.58 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले, 50MP + 2MP + 2MP का रियर कैमरा, 16MP का फ्रंट कैमरा, 5000mAh की बैटरी और Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है।

Vivo V23 5G कीमत 29,990 रुपये
इस फोन पर 2500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इसे आप 4,999 रुपये महीना की EMI पर ले सकते हैं। फोन में 6.44 इंच का फुलएचडी+ डिस्प्ले, 64MP + 8MP + 2MP का रियर कैमरा, 50MP + 8MP डुअल फ्रंट कैमरा, 4200mAh की बैटरी और Mediatek Dimensity 920 प्रोसेसर दिया गया है।

Vivo V23 Pro 5G कीमत 43,990 रुपये
इस फोन पर 3500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इसे आप 7,332 रुपये महीना की EMI पर ले सकते हैं। इसमें 6.56 इंच का फुलएचडी+ डिस्प्ले, 108MP + 8MP + 2MP का रियर कैमरा, 50MP + 8MP डुअल फ्रंट कैमरा, 4300mAh की बैटरी और Mediatek Dimensity 1200 प्रोसेसर दिया गया है।