Oppo A76 और Oppo A96 स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

0
272

नई दिल्ली। Oppo A76 और Oppo A96 स्मार्टफोन्स को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है। दोनों ही मिड-रेंज स्मार्टफोन्स बढ़िया फीचर्स के साथ अर्फोडेबल कीमत में ग्राहकों के लिए उतारे गए हैं। जानिए Oppo A76 और Oppo A96 की भारत में कीमत से लेकर फीचर्स तक की विस्तार से जानकारी देते हैं।

Oppo A76 स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.56 इंच की एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है।

प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम है।

बैटरी: 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है।

कैमरा: फोन के पिछले हिस्से में दो रियर कैमरे दिए गए हैं, 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर मिलेगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर स्थित है।

सॉफ्टवेयर: फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित कलर ओएस 11.1 पर काम करता है।

Oppo A76 की कीमत
इस Oppo Mobile फोन के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,499 रुपये है।

Oppo A96 स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: फोन में 6.59 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट ऑफर करती है और पांडा ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है।

कैमरा: फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और साथ में 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर मौजूद है।

बैटरी: 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की दमदार बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है।

प्रोसेसर: ओप्पो ए96 में भी ओप्पो ए76 वाले प्रोसेसर यानी स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।

Oppo A96 की कीमत
इस Oppo Smartphone के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 19,999 रुपये तय किया गया है।