आवक बढ़ने से रामगंजमंडी में धनिया 100 रुपये मंदा बिका

0
152

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में बुधवार को धनिया की आवक बढ़कर 16500 बोरी की रही। आवक बढ़ने से धनिया 75 से 100 रुपये क्विंटल मंदा बिका । कारोबारी सूत्रों के अनुसार धनिया के भाव शुरुआत से ही 50 से 100 रुपये की कमजोरी के साथ खुले थे।

आवक की बढ़ोतरी से अच्छे रंगदार माल 300 से 400 रुपये मन्दे रहे। वही चालू व मीडियम क्वालिटी के माल 75 से 100 रुपये मन्दे बने रहे। लेवाली आज थोड़ी कमजोर रही। आवक बढ़ने के कारण आज दोपहर का लंच भी हुआ उसके उपरांत नीलामी फिर शुरू हुई। सारा माल दोपहर लंच के बाद बिक गया। धनिया की विभिन्न किस्मों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

धनिया नया गीला 8000 से 8600 रुपये, धनिया लाल बादामी 8700 से 8900 धनिया व्हाइट बादामी 9000 से 9250 रुपये, धनिया चालू ईगल 9300 से 9700 रुपये, धनिया बेस्ट ईगल 9800 से 10200 रुपये, धनिया स्कूटर 10400 से 10800 रुपये, धनिया रंगदार 11000 से 12500 रुपये, धनिया बेस्ट ग्रीन 13000 से 16000 रुपये। धनिया पुराना चालू क्वालिटी 8300 से 8700 रुपये, धनिया मीडियम 8800 से 9100 रुपये बेस्ट 9200 से 9500 रुपये प्रति क्विंटल।