BitCoin की कीमतों में गिरावट, उच्चतम स्तर से अब भी 30% नीचे

0
190

नई दिल्ली। BitCoin की ताजा कीमतें आज 39,000 डाॅलर के नीचे ट्रेड कर रही हैं। सोमवार को एक BitCoin की कीमत 1% की गिरावट के साथ 38,605 डाॅलर थी। बता दें, विश्व की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाॅइन की कीमतों इस साल (2022, YTD) 18 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। अपने उच्चतम स्तर 69,000 डाॅलर से बिटक्वाॅइन अब भी 30% नीचे है।

दूसरी तरफ बाजार पूंजीकरण के मामले में दूसरे नंबर की क्रिप्टोकरेंसी Ether की ताजा कीमतों में 0.6% की गिरावट देखने को मिली है। सोमवार को ईथर 2,570 प्रतिशत पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, दूसरी तरफ DogeCoin में 0.11 प्रतिशत तेजी आज देखने को मिली। Shiba Inu की कीमतें आज 1% नीचे लुढ़क गईं।

CoinGecko के अनुसार क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप अब भी 2 ट्रिलियन डाॅलर से कम है। पिछले 24 घंटों में करीब 1 प्रतिशत का बदलाव देखने को मिला है। प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी के अलावा Polygon, Litecoin, stellar जैसी क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में मिलाजुला असर दिखा है। यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध की वजह से क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में अस्थिरता कर भाव देखा गया है।