मित्तल चेयरमैन एवं जय बंसल सेक्रेटरी बने

0
955
जय बंसल एवं एसएन मित्तल

कोटा। दी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया-कोटा चैप्टर के चुनाव में सीएमएएस.एन.मित्तल को चेयरमैन, सीएमए जय बंसल सेक्रेटरी, सीएमए अशोक कुमार जैथलिया वाईस चेयरमैन,सीएमए तपेश माथुर ट्रेजरार एवं सीएमए मुकट बिहारी सोंखिया, सीएमए आकाश अग्रवाल,सीएमए सुरेंद्र प्रकाश गुप्ता,तितिक्षा जैन सदस्य निर्वाचित हुये।