9 मार्च से खुलेगा TCS का 18000 करोड़ रुपये का बायबैक ऑफर

0
163

नई दिल्ली। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के प्रमोटर- टाटा संस और टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 5 मार्च को 18,000 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक ऑफर के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया। यह ऑफर 9 मार्च को खुलेगा और विंडो 23 मार्च को शाम 5 बजे बंद हो जाएगी।

कंपनी के मुताबिक, छोटे शेयरहोल्डर्स के लिए रिजर्व कैटेगरी में “प्रत्येक 7 इक्विटी शेयरों के लिए 1 इक्विटी शेयर” होगा। टीसीएस ने कहा कि इलिजिबिल शेयरहोल्डर्स के लिए जनरल कैटेगरी में बायबैक का रेश्यो “रिकॉर्ड डेट पर प्रति 108 इक्विटी शेयर होल्ड करने पर 1 इक्विटी शेयर” का होगा। बुधवार को, टीसीएस बोर्ड ने 4,500 रुपये प्रति शेयर पर 4 करोड़ शेयरों के साथ 18000 करोड़ रुपये के बायबैक ऑफर को मंजूरी दी थी।

दस्तावेज़ के अनुसार, टाटा संस और टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड – टीसीएस की प्रमोटर कंपनियां भी बायबैक ऑफर में भाग लेने का इरादा रखती हैं। टाटा संस, जिसके पास लगभग 266.91 करोड़ शेयर हैं, उनके पास 2.88 करोड़ शेयरों का टेंडर करने का है, जबकि टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (जिसके पास 10,23,685 शेयर हैं) ने 11,055 शेयरों को टेंडर करने का इरादा किया है।