निवेशकों के लिए खुशखबरी, Vedanta हर शेयर पर 13 रुपए का मुनाफा देगी

0
182

नई दिल्ली। Vedanta लिमिटेड के बोर्ड ने प्रति शेयर के हिसाब से 13 रुपए का डिविडेंड देने को मंजूरी दे दी है। इस बीच, बुधवार को कारोबार के अंत में बीएसई इंडेक्स पर Vedanta का स्टॉक प्राइस 1.81 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। फिलहाल, कंपनी का शेयर भाव 387.35 रुपए है। वहीं, Vedanta का मार्केट कैपिटल 1,43,985.61 करोड़ रुपए है।

डिविडेंड की डिटेल: मेटल सेक्टर की कंपनी वेदांता करीब 4,832 करोड़ रुपये खर्च कर डिविडेंड दे रही है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 10 मार्च तय है। आसान भाषा में समझें तो इस तारीख तक कंपनी के प्रत्येक शेयरहोल्डर डिविडेंड हासिल करने के हकदार होंगे।

हाल ही में अरबपति अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांता ने डीमर्जर या कॉरपोरेट रिस्ट्रक्चर की योजना को खारिज कर दिया था। इसके साथ ही कंपनी अपने मौजूदा स्ट्रक्चर के साथ ही कारोबार जारी रखने की बात कही थी।