बीआईएस की सेमिनार में सर्राफा व्यापारियों को दी हॉलमार्क की जानकारी

0
243

कोटा। श्री सर्राफा बोर्ड द्वारा शुक्रवार को न्यू सर्राफा मार्केट के सभागार में हॉलमार्क संबंधित जानकारी देने के लिए भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की सेमिनार आयोजित की गई।

संस्था के अध्यक्ष सुरेन्द्र गोयल विचित्र ने बताया कि इस कार्यशाला में बीआईएस (BIS) की अधिकृत एजेंसी के प्रतिनिधि अरुणेश दुबे ने सर्राफा व्यापारियों को हॉलमार्क ज्वैलरी बेचने के लिए आवश्यक नियमों एवं कार्रवाई की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने कोटा में सोने की हॉलमार्क ज्वैलरी बेचना अनिवार्य कर दिया है। उसके लिए उस श्रेणी में आने वाले सभी व्यापारियों को बीआईएस में पंजीकृत होना आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि पंजीकरण के बाद ही आप हॉलमार्क ज्वैलरी बेच सकते हैं। सभी दुकानों पर बीआईएस का मोनोग्राम, लाइसेंस की कॉपी के साथ कुछ जानकारी लगाना अनिवार्य है। हॉलमार्क ज्वैलरी के बिल बनाने का तरीका भी समझाया। संस्था के सचिव विवेक कुमार जैन ने बताया कि सेमिनार में कुछ व्यापारियों ने हॉलमार्क करवाने में आ रही समस्याओं को भी रखा जिसे प्रतिनिधि ने उच्च अधिकारियों तक यह बात पहुंचाने का भरोसा दिलाया।

कोटा में एक ही हॉलमार्क सेंटर कार्यरत होने की वजह से आ रही दिक्कतों के बारे में बताते हुए सुरेन्द्र गोयल विचित्र ने बताया कि राजस्थान सरकार के जटिल पर्यावरण नियमों के कारण हॉलमार्क सेंटर की संख्या नहीं बढ़ पा रही है। संस्था लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष पंकज मेहता के माध्यम से इस समस्या को सुलझाने के लिए प्रयासरत है। जल्द ही समाधान होगा। विचित्र ने कहा कि अन्य शिकायतों को भारतीय मानक ब्यूरो के उच्च अधिकारियों तक पहुंचाई जाएगी।

सेमिनार में ज्वैलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पंकज सोनी, थोक सर्राफा विक्रेता व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष अरुण जैन, रामपुरा सर्राफा एसोसिएशन के सचिव लेखराज गौतम, न्यू कोटा सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र सोनी आदि शामिल थे।