कोटा। हाल ही में संपन्न हुए पंचायत राज चुनावों में विजयी रहे जनप्रतिनिधियों ने बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का अभिनंदन किया। इस मौके पर स्पीकर बिरला ने सभी को जनकल्याण की दिशा में कार्य करने तथा इसमें स्वहित नहीं आने देने की बात कही।
धरणीधर गार्डन में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए स्पीकर बिरला ने कहा कि चुनाव में जीत से हममें अभिमान नहीं आना चाहिए और हार से विचलित भी नहीं होना चाहिए। यदि हमें जीतें है तो वह प्रभु का आशीर्वाद है और यदि हारें तो वह भी प्रभु की इच्छा है। लेकिन दोनों ही परिस्थितियों में हमारा उद्देश्य लोगों की सेवा तथा लक्ष्य जनता का कल्याण होना चाहिए। यदि आप इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर कार्य करेंगे तो कभी भी मन को पीड़ा नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि आप कर्म को ही सर्वोपरी रखें, उसमें फल की इच्छा नहीं करें। आप कर्म करते रहेंगे तो एक दिन फल अवश्य ही मिलेगा। कर्म करते हुए हमारी भावना होनी चाहिए कि हम सामाजिक जीवन में कार्य कर रहे हैं और लोगों के अभाव दूर करना और अपने प्रतिनिधित्व के क्षेत्र का विकास करना ही हमारी नियती है।
स्पीकर बिरला ने कहा कि यदि हम ठान लें तो हालात कैसे भी क्यों नहीं हो, हम उनको बदल सकते हैं। हमारा प्रयास अब अगले दो वर्षों में अपने गांव को आदर्श गांव बनाना होना चाहिए। शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, पेयजल, कृषि हर क्षेत्र में विकास का आप नेतृत्व करें। चुनाव खत्म होने के बाद आप अपने क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति के प्रतिनिधि हैं। उनके प्रति सहृदयता रखें तथा उनकी बातों का सम्मान करें।
चुनाव में जीत नहीं पाए उम्मीदवारों से लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि आपको अब पहले से अधिक ऊर्जा से लोगों के लिए काम करना होगा। लोगों की सेवा जारी रखते हुए आप यह आकलन भी करें कि कमी कहां रह गई। लोकतंत्र की ताकत है कि एक ही दिन में सत्ता परिवर्तन हो जाता है। आप जनहित के कार्यों में खुद की सक्रिय सहभागिता बनाए रखें।
इससे पूर्व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मदन दिलावर ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है कि एक छोटा सा कार्यकर्ता भी जिला प्रमुख के पद पर पहुंच सकता है। भाजपा में कार्यकर्ता की मेहनत को सम्मान मिलता है। विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं की मेहनत की जीत है। चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं ने एकजुटता से काम किया।
विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को इसी हौसले और जज्बे के साथ बड़े लक्ष्य के लिए काम करना होगा। विधायक कल्पना देवी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में कोटा की ग्रामीण सरकार आमजन की बेहतरी के लिए कार्य करेगी।
पूर्व विधायक और चुनाव प्रभारी प्रभुलाल सैनी ने कहा कि यह कांग्रेस की नीतियों की हार है। जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह नकार दिया है। पूर्व विधायक अजीत मेहता ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दिन अब गिनती के रह गए हैं। कांग्रेस सरकार आपसी कलह से जूझ रही है, जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।
कार्यक्रम संयोजक पूर्व विधायक हीरा लाल नागर ने कहा कि पंचायत राज चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ लोगों का गुस्सा खुलकर सामने आया है। आमजन कांग्रेस राज से परेशान हो चुका है। यह परिणाम आने वाले भविष्य के संकेत हैं।
स्पीकर बिरला आज नमाना जाएंगे
लोकसभा अध्यक्ष बिरला गुरूवार को बूंदी जिले के नमाना क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। दोपहर 12.30 बजे बिरला नमाना में इंदिरा सीनियर सेकेंडरी विद्यालय परिसर में आयोजित सामाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे। नमाना जाते समय रास्ते में वे प्रातः 11 बजे कैथोदा में कक्षा कक्षों का लोकार्पण भी करेंगे।