Samsung Galaxy S22 का डिजाइन लीक, जानिए खासियत

0
297

नई दिल्ली। सैमसंग अगले साल की शुरुआत में गैलेक्सी एस 22 का ऐलान कर सकता है। गैलेक्सी S22 का पोस्टर लीक हुआ है जिससे इसके फाइनल डिजाइन का खुलासा हुआ है।

सैमसंग गैलेक्सी S22 और S22+ इस साल के गैलेक्सी S21 लाइनअप के समान कैमरा बम्प के साथ आने वाला है जो यूजर्स को पसंद आएगा। इसके अतिरिक्त, पोस्टर में अल्ट्रा के साथ पेन सपोर्ट का भी खुलासा हुआ है। हालांकि होलस्टर नहीं दिखाई डॉ रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि ये स्मार्टफोन के साथ ही आएगा तभी तो इसे प्रमुखता के साथ दिखाया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी एस22 सीरीज में तीन स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एस22, सैमसंग गैलेक्सी एस22 प्लस और गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा शामिल होंगे। लीक्स के मुताबिक, स्मार्टफोन ग्लास बैक के साथ आएंगे। अफवाहों ने यह भी सुझाव दिया कि स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट या Exynos 2022 क्षेत्र के आधार पर हो सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी एस22 सीरीज में ग्लास बैक पैनल एक अलग ही तरह का फील देगा जो प्लास्टिक बैक पैनल की तुलना में कहीं बेहतर एक्सपीरियंस ऑफर करने वाला है फोन को प्लास्टिक के रियर पैनल की तुलना में बहुत अधिक प्रीमियम फील देगा।

आमतौर पर स्मार्टफोन्स में प्लास्टिक बैक पैनल दिया जाता है जो आपको प्रीमियम फील नहीं देता है। हालांकि इस स्मार्टफोन्स में ऐसी दिक्कत नहीं आएगी। ये मजबूती और डिजाइन दोनों ही मामलों में बेहतर हैं।