Infinix का पहला 5G स्मार्टफोन भारत में होगा लॉन्च

0
272

नई दिल्ली। Infinix कंपनी की प्लानिंग भारतीय बाजार में 20 हजार रुपये से कम कीमत में 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने की है। Infinix का यह पहला 5जी फोन भी होगा। रिपोर्ट के मुताबिक अगले महीने Infinix का पहला 5जी फोन भारत में लॉन्च होगा। पहले 5जी फोन के अलावा कंपनी नए साल में 55 इंच का टीवी भी लॉन्च करेगी।

भारतीय बाजार में Infinix का मुकाबला घरेलू कंपनी लावा के पहले 5जी फोन Lava Agni 5G से होगा जिसकी कीमत 19,999 रुपये है। इसके अलावा इनफिनिक्स का बजट 5जी फोन मार्केट में रियलमी, रेडमी और मोटोरोला से भी होगा।

इनफिनिक्स ने इसी महीने की शुरुआत में भारतीय बाजार में अपने दो नए लैपटॉप लॉन्च किए हैं जिनमें InBook X1 और InBook X1 Pro शामिल हैं। Infinix InBook X1 को इंटेल कोर i3 और कोर i5 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है, जबकि InBook X1 Pro एक ही प्रोसेसर इंटेल कोर i7 के साथ लॉन्च हुआ है। सभी लैपटॉप में विंडोज 11 मिलेगा।

Infinix InBook X1 के कोर आई 3, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 35,999 रुपये रखी गई है। वहीं Core i5 और 8 जीबी के साथ 512 जीबी SSD स्टोरेज मॉडल की कीमत 45,999 रुपये रखी गई है। Infinix InBook X1 Pro की कीमत 55,999 रुपये है जो कि 16 जीबी रैम और 512 जीबी SSD स्टोरेज के लिए है। Infinix InBook X1 सीरीज के लैपटॉप की बिक्री फ्लिपकार्ट से हो रही है।