Vivo S12 स्मार्टफोन सीरीज कल होगी लॉन्च, Vivo S12 Pro का टीजर हुआ जारी

0
234

नई दिल्ली। वीवो (Vivo) की अपकमिंग वीवो एस 12 सीरीज (Vivo S12 Series) 22 दिसंबर को लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज के तहत वीवो एस 12 (Vivo S12) और एस 12 प्रो (Vivo S12 Pro) को ग्लोबल बाजार में उतारा जा सकता है। इस ही बीच अगामी सीरीज के टॉप-मॉडल वीवो एस 12 प्रो (Vivo S12 Pro) का टीजर जारी हुआ है, जिससे कैमरा की जानकारी मिली है।

91 मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, वीवो ने वीवो एस 12 प्रो स्मार्टफोन का टीजर वीबो पर शेयर किया है। इससे डिवाइस के कुछ फीचर्स की जानकारी मिली है। टीजर को देखने से पता चलता है कि यह स्मार्टफोन डुअल सेल्फी कैमरा और डुअल एलईडी फ्लैश लाइट के साथ आएगा। इसके अलावा अगामी वीवो एस 12 प्रो को गोल्ड कलर ऑप्शन में भी पेश किया जाएगा।

संभावित स्पेसिफिकेशन्स
वीवो एस 12 प्रो स्मार्टफोन में ओएलईडी डिस्प्ले होने की उम्मीद है। इसमें हाई रिफ्रेश रेट दिया जाएगा। इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम दी जाएगी। इसके अलावा डिवाइस में 108 मेगापिक्सल का मेन लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का लेंस मिल सकता है। जबकि सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।

बैटरी और कनेक्टिविटी
वीवो एस 12 प्रो स्मार्टफोन में 4200 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, जो 44 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इस फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

संभावित कीमत
लीक्स की मानें तो वीवो एस 12 प्रो स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 3000 चीनी युआन यानी करीब 35,300 रुपये के आसपास रखी जा सकती है। इस हैंडसेट को कई कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।

बता दें कि वीवो ने तीन दिन पहले वीवो वाय 32 (Vivo Y32) को पेश किया था। इस फोन की कीमत 1399 युआन (करीब 16,745 रुपये) है। वीवो वाय 32 में 6.51 इंच का एचडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1600×720 पिक्सल है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा और 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी।