काेटा में नए वर्ष में 1263 कराेड़ का निवेश होगा, बनेंगे होटल और अस्पताल

0
259

कोटा। शहर में अगले एक साल में 1263.18 कराेड़ का निवेश होगा। 4 कारखाने काम करने लगेंगे। शहर में 6 जनवरी काे हाेने वाली इन्वेस्टर समिट में इनका लाेकार्पण-शिलान्यास हाेगा। इस दाैरान 50 से अधिक एमयूओ हाेंगे। नए उद्याेगाें के लगने से एक साल में काेटा में 4 हजार लाेगों काे नाैकरियां मिलेंगी।

जिला उद्याेग केंद्र के महाप्रबंधक सीतराम पूनिया ने बताया कि जिला प्रशासन, जिला उद्याेग केंद्र व रीकाे की ओर से 6 जनवरी काे इन्वेस्टर समिट हाे रही है। इसमें निवेश करने वाले भावी उद्यमियाें, निवेशकाें से संपर्क कर निवेश के लिए प्राेत्साहित किया है। इससे काेटा में लगभग 84 निवेशकाें की ओर से 1263.18 कराेड़ का निवेश हाेगा। इससे 3894 लाेगाें काे नाैकरियां मिलेंगी।

नए उद्याेगाें में मेडिकल इक्यूमेंट, कन्वेयर बेल्टिंग, हाेटल व्यवसाय, ज्वेलरी मैन्यूफेक्चरिंग, जिंक सल्फेट, गार्लिक प्राेडक्ट, सीड प्राेसेसिंग यूनिट, मिल्क, चिलिंग प्लांट, एचडीपीई बैग के प्लांट लगेंगे। इसके लिए एमओयू व एलओईई इस मीट में हाेंगे। इसके अलावा 4 प्लांट का लाेकार्पण और 15 का शिलान्यास हाेगा। सालभर में करीब 80 प्लांट शुरू हाे जाएंगे। इसमें 39 प्लांट ताे जिला उद्याेग केंद्र के प्रयासाें से लगेंगे और 45 प्लांट रीकाे के प्रयासाें से लगेंगे।

हाेटल व अस्पताल बनेंगे
नए औद्याेगिक विकास में हाेटल व अस्पताल भी बनेंगे। इसमें 50 कराेड़ की लागत से एक हाेटल व रिसाेर्ट बनेगा। इसके अलावा दाे हाेटल और बनेंगे, जिनपर 30 और 23 कराेड़ का इन्वेस्टमेंट हाेगा। इसके अलावा 20-20 कराेड़ का एक हाेटल व एक अस्पताल बनेगा। करीब 10 से अधिक बड़े व छाेटे हाेटल बन रहे हैं। करीब 5 से अधिक अस्पताल बनेंगे। इसके अलावा कई फूड प्राेसेसिंग यूनिट भी लगेंगी।