कोटा। एनआईटी, ट्रिपलआईटी और जीएफटीआई की खाली सीटों के लिए करवाई जा रही सीएसएबी स्पेशल काउंसलिंग के अंतिम राउंड में सीट आवंटन के बाद स्टूडेंट्स कॉलेजों में फाइनल एडमिशन प्राेसेस पूरी कर रहे हैं। फाइनल रिपोर्टिंग के लिए साेमवार शाम 5 बजे तक का समय है। दिए गए समय में रिपोर्ट नहीं करते हैं तो कॉलेज सीट निरस्त कर सकता है।
आईआईटी की ऑनलाइन सेमस्टर शुरू होने के बाद अब एनआईटी समेत अधिकांश कॉलेजों की ऑनलाइन पढ़ाई 15 से 30 दिसंबर के बीच शुरू हाेगी। कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार स्टूडेंट्स को आवंटित कॉलेज की वेबसाइट पर एडमिशन लिंक उपलब्ध करवा दिए गए हैं।
यदि स्टूडेंट्स को किसी भी कॉलेज का आवंटन नहीं हुआ तो उन्हें 2 हजार रुपए शुल्क काटकर शेष फीस लौटा दी जाएगी। रिफंड के लिए अकाउंट की जानकारी रजिस्ट्रेशन के दौरान ही ली जा चुकी है। ऐसे स्टूडेंट्स सेकंड राउंड के आवंटन में सीट छोड़कर रिपोर्ट नहीं करते हैं तो रिफंड नहीं होगा