Josaa: बी-आर्क के लिए स्पॉट काउंसलिंग 16 दिसंबर को

0
365

कोटा। ज्वाइंट एडमिशन काउंसलिंग (जेएसी-2021) के तहत इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वुमन और नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी आफ टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली की खाली बी-आर्क सीटों के लिए स्पेशल स्पॉट राउंड काउंसलिंग 16-दिसंबर को हाेगी। स्पेशल स्पॉट राउंड काउंसलिंग का आयोजन ऑफलाइन मोड पर होगा।

पात्र स्टूडेंट्स को इस मूल दस्तावेजों के साथ स्वयं उपस्थित होना होगा। यह आयोजन इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फार वुमन, कश्मीरी गेट, नई दिल्ली के सेमिनार हॉल में किया जाएगा। स्पेशल राउंड काउंसलिंग में 16 दिसंबर सुबह 11 बजे तक उपस्थित होना होगा।

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि बी-आर्क की खाली सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित किए जा रहे स्पेशल राउंड काउंसलिंग में ज्वाइंट एडमिशन काउंसलिंग-आर्किटेक्चर में पूर्व पंजीकृत स्टूडेंट्स के साथ ही नए स्टूडेंट्स भी शामिल हो सकते हैं।

नए स्टूडेंट्स को 16 दिसंबर को स्वयं उपस्थित होकर पंजीकरण फॉर्म भरना होगा। सुबह 11 बजे तक रिपोर्ट करने वाले सभी पात्र स्टूडेंट्स की नाटा-2021 के स्कोर के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी।