निवेश: शेयर बाजार में इन तीन कंपनियों के IPO अगले हफ्ते आएंगे

0
492

नई दिल्ली । शेयर बाजार में अगले सप्ताह निवेशकों को तीन और कंपनियों के आईपीओ में निवेश का मौका मिलेगा। एचपी अधेसिव, डाटा पार्टनर्स और मेडप्लस हेल्थ सर्विस कम्पनी के आईपीओ अगले सप्ताह आने वाले हैं

एचपी अधेसिव : इस कम्पनी का इश्यू 15 से खुलकर 17 दिसंबर को बंद होगा। कंपनी में कम से कम एक लॉट यानी 50 शेयर्स के लिए निवेश कर सकते हैं। इसका मूल्य 262 से 274 रुपए तय किया गया है। कंपनी बाजार से 125.96 करोड़ रुपए जुटाएगी। यह अधेसिव और सीलेंट सेक्टर की कंपनी है। इसके प्रोडक्ट ढेर सारे सेक्टर जैसे प्लंबिंग और ड्रेनेज और कंस्ट्रक्शन के काम में आते हैं। 31 मार्च 2021 के वर्ष तक कंपनी का रेवेन्यू 123 करोड़ रुपए जबकि फायदा 10 करोड़ रुपए था। 2020 में इसे 4.6 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।

डाटा पार्टनर्स : इस कम्पनी का IPO 14 से खुलकर 16 दिसंबर को बंद होगा। इसका मूल्य 555 से 585 रुपए तय किया गया है। इसमें कम से कम 25 शेयर्स के लिए आप निवेश कर सकते हैं। यह कंपनी 588 करोड़ रुपए जुटाएगी। यह कंपनी 1985 में बनी थी जो रक्षा और एरोस्पेस के सेक्टर में काम करती है। इसका मुख्य काम इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को बनाना और विकसित करना है। इसका रेवेन्यू मार्च 2021 तक 226 करोड़ रुपए और फायदा 55 करोड़ रुपए था। एक साल पहले 160 करोड़ रुपए का रेवेन्यू और लाभ 21 करोड़ रुपए था।

मेडप्लस हेल्थ सर्विस : इस कम्पनी का IPO सोमवार को खुलकर बुधवार को बंद होगा। इसमें कम से कम 18 शेयर्स के लिए निवेश करना होगा। इसका मूल्य 780 रुपए से 796 रुपए तय किया गया है। कंपनी बाजार से 1,398 करोड़ रुपए जुटाएगी। मेडप्लस 2006 में बनी थी। रेवेन्यू और स्टोर के मामले में यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी फार्मेसी रिटेलर है। यह फार्मा और वेलनेस प्रोडक्ट को बनाती है जिसमें मेडिसिन, विटामिन, मेडिकल डिवाइस, टेस्ट किट और होम और पर्सनल केयर जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं।