नयी दिल्ली। देश में स्थानीय सोयाबीन के तेल रहित खल (डीओसी) की मांग बढ़ने के कारण देशभर के तेल-तिलहन बाजारों में मंगलवार को सोयाबीन दाना और लूज के भाव में सुधार आया। मांग बढ़ने के मुकाबले आवक घटने से बिनौला तेल की कीमत भी सुधार का रुख दर्शाती बंद हुई।
मलेशिया एक्सचेंज में दो प्रतिशत की गिरावट के बावजूद बेपड़ता कारोबार होने से पाम एवं पामोलीन तेल कीमतें पूर्वस्तर पर बनी रहीं। बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में दो प्रतिशत की गिरावट थी जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में फिलहाल आधा प्रतिशत की गिरावट है।
उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर सोयाबीन के तेल रहित खल (डीओसी) की मांग बढ़ने तथा किसानों द्वारा कम भाव पर बिकवाली नहीं करने से सोयाबीन दाना और सोयाबीन लूज (दोनों तिलहन फसल) के भाव सुधार दर्शाते बंद हुए। सामान्य कारोबार के बीच सोयाबीन तेल, सरसों, मूंगफली तेल-तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।
पिछले साल बाजार में इस समय तक बिनौला की 90 लाख गांठों की आवक हुई थी जो इस साल घटकर 50 लाख गांठ ही रह गई है। दिल्ली में नमकीन बनाने वाले कंपनियों की बिनौला तेल की मांग है। बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन – 9,070 – 9,100 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।मूंगफली – 6,100 – 6,185 रुपये। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,500 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,975 – 2,100 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 17,870 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,760 -2,785 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,840 – 2,950 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 16,700 – 18,200 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,680 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,250 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,060 सीपीओ एक्स-कांडला- 11,500 रुपये।बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,600 रुपये। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,050 रुपये। पामोलिन एक्स- कांडला- 11,860 (बिना जीएसटी के)। सोयाबीन दाना 6,650 – 6,700, सोयाबीन लूज 6,500 – 6,550 रुपये। मक्का खल (सरिस्का) 3,825 रुपये प्रति क्विंटल ।