कोटा। शहरवासियों को जल्द मल्टीलेवल पार्किंग की सौगात मिलेगी। नगर विकास न्यास की ओर से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर के व्यस्तम बाजार गुमानपुरा व जयपुर गोल्डन पर बनाई जा रही मल्टीलेवल पार्किंग का कार्य जल्द पूरा होने वाला हैं।
फिलहाल फिनिशिंग का कार्य चल रहा हैं। इसके साथ ही सुरक्षा और संसाधनों के लिहाज से दोनों ही पार्किंग स्थलों को डिजिटल सिस्टम से जोडऩे की कार्ययोजना बनाई जा रही हैं। नगर विकास न्यास सचिव राजेश जोशी ने बताया है कि मल्टीलेवल पार्किंग का कार्य जल्द पूरा हो जाएगा। इससे शहरवासियों के साथ व्यापारियों को वाहनों की पार्किंग की समस्या नहीं रहेगी। बाजारों में जाम की समस्या भी खत्म होगी। लोगों के वाहन भी सुरक्षित रहेंगे।
बाजारों में भी डिसप्ले होगी जानकारी
नगर विकास न्यास के अधिशासी अभियंता महेश शर्मा ने बताया कि दोनों जगहों की पार्किगों को डिजिटल सिस्टम विकसित करने की कार्ययोजना पर कार्य अंतिम चरण में है। कुछ कम्पनियों से बात हो चुकी है। पार्किंग में डिजिटल माध्यम से एन्ट्री, एक्जिट व वाहनों को पार्क करने के लिए स्थान की जानकारी मिल सकेगी। पार्किंग में खाली पड़ी जगह की जानकारी बाजारों में भी डिसप्ले होगी। फायर फायटिंग सिस्टम लगाए जाएंगे। पार्किग स्थल पर लिफ्ट, टायलेट, जेब्रा क्रॉसिंग रहेगी। प्रवेश और एक्जिट गेट के साथ दो आपालकालीन गेट बनाए गए हैं। पार्किंग के आगे के हिस्से में हरित पट्टियां बनाई जा गई हैं।
गुमानपुरा पार्किंग: जी-प्लस 3 एरिया में निर्माण हुआ।- कुल 228 कारों के साथ 428 दुपाहिया वाहनों की पार्किंग रहेगी।- 15 करोड़ 97 लाख रुपए निर्माण पर लागत – 12 करोड़ डिजिटल सिस्टम पर होंगे खर्च – सीसीटीवी कैमरों से लैंस रहेगी।
जयपुर गोल्डन पार्किंग: जी-प्लस-3 के साथ एक लोवर फ्लोर विकसित किया। – 173 कार व 132 दुपाहिया वाहनों की पार्किंग की सुविधा मिलेगी।- सीसीटीवी कैमरों से लैंस रहेगी।