NEET UG का रिजल्ट घोषित, तीन छात्रों ने हासिल की पहली रैंक

0
411

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सोमवार को नीट UG का रिजल्ट घोषित कर दिया। इसमें तेलंगाना की मृणाल कुट्टेरी, दिल्ली के तन्मय गुप्ता और महाराष्ट्र की कारिका जी. नायर ने टॉप रैंक हासिल की है। इन सभी को फुल मार्क्स मिले हैं। NTA का कहना है कि इन तीनों कैंडिडेट्स के लिए काउंसिलिंग स्टेज में टाई-ब्रेकिंग फॉर्मूला लागू किया जाएगा। परीक्षा में गलत तरीके इस्तेमाल करने की वजह से 15 स्टूडेंट‌ का रिजल्ट रद्द कर दिया गया है।

NEET-UG 12 सितंबर को कराया गया था। इस साल इस टेस्ट के लिए रिकॉर्ड 16.14 लाख कैंडिडेट ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 95% से ज्यादा एग्जाम में बैठे थे।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

-सबसे पहले एनटीए के पोर्टल neet.nta.nic.in पर जाएं।
-अब होम पेज पर नीट यूजी 2021 के रिजल्ट का लिंक मिलेगा।
-इस पर क्लिक करने पर नया पेज ओपन होगा।
-यहां अपना लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके सबमिट करें।
-अब रिजल्ट ओपन हो जाएगा। इसे डाउनलोड कर सकते हैं।