90 डिग्री रोटेट हो जाते हैं Hyundai की इलेक्ट्रिक कार के चारों पहिए

0
326

नई दिल्ली। हुंडई मोटर की सब्सिडियरी कंपनी Hyundai Mobis ने अपना ई-कॉर्नर मॉड्यूल पेश किया है, जिसके जरिए गाड़ी के पहिए 90 डिग्री रोटेट हो जाते हैं। इतना ही नहीं, रोटेट होने के बाद गाड़ी आसानी से चल भी पाती है। इस सुविधा के चलते वाहन आसानी से कम जगह में भी पार्क हो सकता है, या पार्किंग से बाहर आ सकता है। हुंडई मोबिस के e-corner module के हर व्हील में एक इलेक्ट्रिक मोटर, ब्रेकिंग सिस्टम, सस्पेंशन और स्टीयरिंग का कॉम्बिनेशन होता है।

बता दें कि इस कॉर्नर मॉड्यूल को सबसे पहले लाग वेगास में हुए CES 2018 में पेश किया गया था। उस समय यह एक कॉन्सेप्ट सिस्टम था, जो अभी भी अपने शुरुआती दौर में है। कंपनी ने अब इसका एक प्रोटोटाइप पेश किया है। पिछले तीन सालों में हुंडई मोबिस ने इसे एक प्रैक्टिकल प्रोडक्ट बनाने के लिए डिज़ाइन को रिन्यू किया है, जिसे वास्तविक वाहनों में लागू किया जा सकता है। इस टेक्नोलॉजी को कंट्रोल करने के लिए कंपनी ने इलेक्ट्रिक कंट्रोल यूनिट (ECU) भी तैयार की है।

बता दें कि ट्रेडिशनल ऐक्सल ज्यादा से ज्यादा 30 डिग्री तक घूम सकता है। आमतौर पर ड्राइवर आसानी से संकरी गलियों में और तंग जगहों पर पार्क नहीं कर सकते हैं, जिससे यात्रियों को अंदर और बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। जबकि ई-कॉर्नर मॉड्यूल 90 डिग्री तक घूम सकता है। यह फीचर वाहन को यूनीक व्हीकल मूवमेंट करने देता है। इससे वाहन क्रैब मोड या अपनी जगह पर खड़े-खड़े पूरी तरह रोटेट होने जैसी सुविधा देता है।

कंपनी ने अपने बयान में कहा, “एक बार इसकी विश्वसनीयता पूरी हो जाने के बाद हुंडई मोबिस इसका मास प्रोडक्शन शुरू करेगी।” 2023 तक सियोल स्थित फर्म चार ई-कॉर्नर मॉड्यूल को इकट्ठा करने के लिए एक स्केटबोर्ड का निर्माण करना चाहती है, जिसका लक्ष्य दो साल बाद सेल्फ-ड्राइविंग वाहनों के साथ विलय करना है।