जोसा काउंसलिंग के पहले राउंड की रिपोर्टिंग आज 12 बजे तक

0
621

कोटा। देश के आईआईटी एनआईटी, ट्रिपलआईटी समेत 114 संस्थानों की 52 हजार 453 सीटों के लिए जोसा द्वारा ज्वाइंट काउंसलिंग जारी है। जोसा द्वारा विद्यार्थियों के हिट को देखते हुए प्रथम राउंड सीट की ऑनलाइन रिपोर्टिंग व सीट असेप्टेंस फीस जमा कराने का समय बढ़ाकर आज दोपहर 12 बजे तक कर दिया है। ज्वाइंट काउंसलिंग के द्वितीय राउण्ड का सीट आवंटन 1 नवंबर को शाम 5 बजे जारी किया जायेगा।

जिन विद्यार्थियों को द्वितीय राउण्ड में पहली बार कॉलेज सीट आवंटित होंगी, उन्हें सीट असेप्टेंस फीस जमा करवाकर,डाक्यूमेंट्स अपलोड कर ऑनलाइन रिपोर्टिंग 3 नवंबर शाम 5 बजे रिपोर्टिंग करनी होगी। ऐसे विद्यार्थी जिन्हें प्रथम राउण्ड सीट आवंटन के पश्चात अपलोड किए गए दस्तावेजों में कमी पाए जाने पर क्वेरी आई है, उन्हें आज 31 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक उस क्वेरी का रिस्पांस करना होगा। अन्यथा उनकी आवंटित सीट निरस्त कर दी जाएगी।

विद्यार्थियों को काउंसलिंग विकल्प बदलने का मौका
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार जिन विद्यार्थियों को प्रथम राउण्ड में सीट का आवंटन हुआ था और ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान फ्लॉट व स्लाइड विकल्प को चुना हुआ है। यदि ऐसे विद्यार्थी जो अपने द्वारा प्रथम काउंसलिंग राउण्ड के दौरान लिए गए फ्लॉट व स्लाइड विकल्प को बदलकर आगे की काउंसलिंग में जाना चाहते हैं, तो ये विद्यार्थी जोसा द्वारा प्रत्येक राउण्ड सीट आवंटन के बाद अपने काउंसलिंग विकल्प बदलने का मौका दिया जाएगा। विद्यार्थी अपने चुने गए काउंसलिंग व फ्लॉट विकल्प को स्लाइड व फ्रीज में एवं स्लाइड विकल्प को फ्रीज में बदलकर आगे की काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। इस वर्ष 6 राउण्ड में काउंसलिंग प्रक्रिया संपन्न होगी।

जेक काउंसलिंग का पहला आवंटन जारी
एक्सपर्ट आहूजा ने बताया की देश के शीर्ष संस्थान दिल्ली टेक्नीकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू), नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (एनएसयूटी) ट्रिपलआईटी दिल्ली, आईजीटीयूडब्ल्यू एवं डीकेइयू की कुल 6167 सीटों के लिए जेक काउन्सलिंग चल रही है इस काउन्सलिंग के पहले राउंड का सीट आवंटन जारी कर दिया है। विद्यार्थी जिन्हे पहले राउंड में सीट आवंटित हुई है उन्हें 2 नवबर शाम 5 बजे तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर 1 लाख 12 हज़ार फीस जमा करवानी होगी। जेक अथॉरिटी द्वारा उनकी सीट 3 नवंबर तक कन्फर्म की जाएगी।