कमजोर उठाव से रामगंजमंडी में धनिया के भाव स्थिर रहे

0
286

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में शनिवार को धनिया की आवक 3000 बोरी की रही। कमजोर उठाव से धनिया के भाव स्थिर रहे। बाजार आज समान भावों पर खुले थे। नीलामी के पूरी होने तक सभी क्वालिटी के माल समान भावों पर ही बने रहे।

लेवाली एवरेज बनी रही। कम आवको के साथ-साथ भावों में भी स्थिरता बनी रही। दीपावली पूर्व सोमवार को अंतिम दिन मंडी खुलेगी। मंडी में धनिया की प्रमुख किस्मों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

धनिया बादामी 6300 से 6600 रुपये, धनिया ईगल 6650 से 6900 रुपये, धनिया स्कूटर 7100 से 7450 रुपये, धनिया रंगदार कोल्ड क्वालिटी 7600 से 8600 रुपये, धनिया बेस्ट ग्रीन 9000 से 11000 रुपये, धनिया पुराना ओल्ड 6050 से 7000 रुपये प्रति क्विंटल।