देश में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान में, तेजी के सभी रिकॉर्ड तोड़े

0
206

नई दिल्ली/ कोटा। राजस्थान में गहलोत सरकार के वैट में कमी नहीं करने के कारण पेट्रोल डीजल के दामों ने तेजी के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यहां देश में सबसे महंगा पेट्रोल बिक रहा है। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से शुक्रवार को फिर दामों में बढ़ोतरी के बाद राजस्थान में पेट्रोल 121 रुपये और डीजल 111 रुपये लीटर के पार पहुंच गया है। तेल कंपनियों ने आज डीजल के दाम 35 से 37 पैसे तो वहीं पेट्रोल के दामों में 24 से 35 पैसे की बढ़ोतरी की है। कई राज्यों में इसके दाम 100 रुपये से ऊपर पहुंच चुके हैं। 

श्रीगंगानगर में शुक्रवार को पेट्रोल 37 पैसे तो डीजल 38 पैसे महंगा हो गया है। श्रीगंगानगर में पेट्रोल के दाम रिकॉर्ड 121.12 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए हैं। वहीं डीजल के दाम 111.98 प्रति लीटर हो गए हैं। कोटा में पेट्रोल 36 पैसे बढ़कर 115.37 रुपये और डीजल 37 पैसे महंगा होकर 106.69 रुपये प्रटी लीटर पर जा पहुंचा।

दिल्ली में पेट्रोल का दाम 108.64  रुपये जबकि डीजल का दाम 97.37  रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 114.47 रुपये व डीजल की कीमत 105.49 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 109.02 रुपये जबकि डीजल का दाम 100.49 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 105.43 रुपये लीटर है तो डीजल 101.59 रुपये लीटर है।

इन राज्यों में 100 रुपये के पार पेट्रोल का भाव
बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है। 

प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली108.6497.37
मुंबई114.47105.49
चेन्नई 105.43101.59
कोलकाता109.12100.49
भोपाल117.35106.76
श्रीगंगानगर 121.12 111.98
कोटा115.37 106.69