Infinix Smart 6 स्मार्टफोन 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ हुआ लॉन्च

0
234

नई दिल्ली। Infinix Smart 6 स्मार्टफोन ने ग्लोबल बाजार में दस्तक दे दी है। इस स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की जंबो बैटरी दी गई है। इसके अलावा नए हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप, LCD डिस्प्ले और UNISOC चिपसेट मिलेगी। बता दें कि इससे पहले Infinix Smart 5 को ग्लोबली लॉन्च किया गया था।

स्पेसिफिकेशन: Infinix Smart 6 स्मार्टफोन Android 11 गो एडिशन पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें पहला 8MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 0.08MP का लेंस है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का कैमरा मिलेगा।

एलसीडी डिस्प्ले: इनफिनिक्स स्मार्ट 6 स्मार्टफोन में 6.6 इंच का आईपीएस एलसीडी नॉच डिस्प्ले है। इसका रिजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है। इसकी स्क्रीन 16 मिलियन कलर सपोर्ट करती है। इस डिवाइस में UNISOC SC9863A प्रोसेसर, 2GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन में सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस आईडी का सपोर्ट मिलेगा।

बैटरी: Infinix Smart 6 स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मौजूद है। इसकी बैटरी 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके साथ ही फोन में कनेक्टिविटी के लिए dual SIM स्लॉट, 4G, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है।

कीमत: Infinix Smart 6 स्मार्टफोन की कीमत 120 डॉलर (करीब 8,996 रुपये) है। यह डिवाइस ब्लैक, ग्रीन, ब्लू और पर्पल कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि इस स्मार्टफोन को भारत समेत अन्य देशों में कब तक पेश किया जाएगा।

Infinix Smart 5
Infinix Smart 5 स्मार्टफोन की कीमत बजट रेंज में है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में 6.82 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। इस फोन में MediTek Helio G25 चिपसेट और 13MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को इनफिनिक्स स्मार्ट 5 में 6000mAh की बैटरी मिलेगी।