मुंबई। थलाइवी में अपने अभिनय का कौशल दिखाने के बाद कंगना रणौत अपनी नई फिल्म के लिए तैयार हैं। उनकी अगली फिल्म ‘धाकड़’ (Dhaakad) की रिलीज डेट सामने आ गई है। कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए बताया है कि फिल्म अगले साल 8 अप्रैल, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों का एक कोलाज साझा किया है। इसमें कंगना अलग-अलग रूप में नजर आ रही हैं। उन्होंने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘वह भयंकर, सामर्थ्य और निडर है। एजेंट अग्नि बड़े स्क्रीन पर आग लगाने के लिए बिल्कुल तैयार है। आपके लिए लेकर आ रहे हैं एक्शन स्पाई थ्रिलर धाकड़, जो 8 अप्रैल, 2022 में थिएटर्स में रिलीज होगी।’
कंगना के इस पोस्ट पर कई सितारों ने प्रतिक्रिया जाहिर की है। साउथ की दमदार अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु ने कंगना की इस पोस्ट पर फायर वाली इमोजी का कंमेट किया है। इसके साथ ही सामंथा ने कंगना के पोस्ट को लाइक भी किया है।
दरअसल कंगना अक्सर सामंथा की तारीफ में कसीदे पढ़ती दिखाई देती हैं, हाल ही में जब सामंथा और नागा चैतन्य का तलाक हुआ था उसपर भी कंगना ने सामंथा की तरफदारी की थी। कंगना ने कहा था कि चैतन्य का तलाक बॉलीवुड के ‘तलाक एक्सपर्ट’ आमिर खान की संगति में आने में आने के कारण से हुआ है।
कौन कौन है इस फिल्म में: ‘धाकड़’ में कंगना के अलावा दिव्या दत्ता और अर्जुन रामपाल भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। कंगना फिल्म ‘धाकड़’ में ‘एजेंट अग्नि’ का किरदार निभाती नजर आएंगी। इसके अलावा कंगना जल्द ही माता सीता का किरदार भी निभाने जा रही हैं। हाल ही में इस फिल्म की घोषणा हुई है।
सामंथा ने किया था ऐलान:हाल ही में सामंथा ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपने तलाक की जानकारी दी थी। सामंथा ने लिखा था, हमारे सारे शुभचिंतकों, अब सोच विचार करने के बाद मैंने और चैय ने पति-पत्नी की तरह अपने रास्ते को अलग करने का फैसला लिया है। हम बहुत खुशकिस्मत हैं कि हमारी दोस्ती दस सालों से ज्यादा की रही है जो हमारे रिलेशनशिप का आधार थी लेकिन अब हम अलग हो रहे हैं। हम अपने फैंस, मीडिया और शुभचिंतकों से आग्रह करते हैं कि इस मुश्किल समय में हमारा सपोर्ट करें। आपके सपोर्ट के लिए शुक्रिया।