नई दिल्ली। गुरुवार को शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ खुले। बीएसई सेंसेक्स 32395.61 और एनएसई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स मिडकैप में तेजी देखी गई। गुरुवार की रैली की अगुवाई फार्मा सेक्टर के शेयरों ने की। मिडकैप फार्मा शेयरों में चौतरफा तेजी देखी जा रही है।
डॉ. रेड्डीज लैब, सन फार्मा, सिप्ला, टॉरंट फार्मा, बायकॉन फार्मा, डिविस लैब, कडीला हेल्थ, विविमेड के शेयरों को मजबूती हासिल हो रही है। एनबीसीसी को नए ऑर्डर मिलने की वजह से इसके शेयर लगातार चढ़ रहे हैं। इसके साथ ही आईटीडीसी समेत कई अन्य सरकारी कंपनियों के शेयर तेजी से बढ़ रहे हैं।
विश्लेषकों के मानना है कि इसके पीछे विकास दर को तेज करने को लेकर सरकार की ओर से आ रहे बयान हैं। दरअसल, बुधवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राय लेकर कुछ बूस्टर पैकेज का ऐलान किया जाएगा। अन्य चढ़ते शेयरों में डेल्टा कॉर्प, बजाज ऑटो, रिको ऑटो में तेजी, शॉपर्स स्टॉप, ट्रेंट, एबी फैशन ऐंड रिटेल आदि शामिल हैं।
बहरहाल, शुरुआती कारोबार में बैंक निफ्टी में कमजोरी देखी गई है। कमजोर होने वाले शेयरों में रिलायंस कैपिटल, ग्रैनुअल्स इंडिया, कोल इंडिया, गेल, भारती एयरटेल, आईसीसीआईसीआई बैंक, जय कॉर्प, ग्रैविटा आदि शामिल हैं।