रात 10 बजे तक बाजार खोलने के आदेश से कोटा के व्यापार जगत में हर्ष, लड्डू बांटें

0
373

कोटा। राज्य सरकार के राजस्थान अनलॉक की नई गाइडलाइन के तहत बाजार खोलने का समय रात 10 बजे तक करने पर कोटा व्यापार महासंघ एवं शहर के अनेक व्यापारिक संगठनों ने ख़ुशी जाहिर की है। कुछ व्यापारियों ने तो इस मौके पर एक दूसरे को लड्डू खिलाकर ख़ुशी का इजहार किया है।

कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि आज से 6 दिन पूर्व कोटा व्यापार महासंघ की कार्यकारिणी की बैठक में इस मसले पर गहनता से चितंन ठोस निर्णय लेकर राज्य के मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया था। महासंघ ने कहा था कि अगर शीघ्र व्यापारियोन की यह मांग नहीं मानी गई तो व्यापारी बाजारों को खोलने के लिए कटिबद्ध होगा ।

आज बाजारों को रात्रि 10:00 बजे तक खोलने के आदेश होने पर कोटा के व्यापारियों ने पिछले 2 माह से सरकार एवं प्रशासन के समक्ष बाजारो की समय सीमा बढाने का मजबूती से पक्ष रखने के लिए कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी का स्वागत कर आभार प्रकट किया ।

कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने इसके लिए राज्य सरकार के स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल एवं जिला कलेक्टर उज्जवल राठौर का आभार व्यक्त किया, जिनके प्रयासों से यह संभव हुआ है। उन्होंने बताया कि अभी त्यौहार का सीजन है और उचित समय पर सरकार द्वारा लिया गया निर्णय स्वागत योग्य है। इससे व्यापारियों को राहत मिलेगी साथ ही आमजन को भी राहत मिलेगी ।

लड्डू खिलाकर ख़ुशी का इज़हार किया: राज्य सरकार द्वारा बाज़ारों को खोलने का समय रात्रि 10 बजे तक करने के निर्णय पर व्यापारियों ने जीएमए प्लाज़ा के मुख्य द्वार पर आपस में एक दूसरे को लड्डू खिलाकर ख़ुशी का इज़हार किया ।

इस अवसर पर जीएमए अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि व्यापारी पिछले 18 माह से परेशान थे। दशहरे एवं दीपावली के सीजन को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को ज्ञापन देकर इस मामले में दख़ल की मांग की गई थी। इसके बाद राज्य सरकार ने बाजार खोलने का समय रात 10 बजे तक कर दिया है।

इसके लिए सभी व्यापारियों ने राज्य सरकार एवं लोकसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया है। गुमानपुरा व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय शर्मा, जीएमए महामंत्री रमेश आहूजा, मावा व्यापार संघ के भगवान मित्तल एवं कोटा थोक कपडा व्यापार संघ के शंकर लालवानी ने कहा कि व्यापारी अब सुचारु रूप से अपना व्यापार कर सकेंगे |